कोरोना के कहर के बाद उठी मांग, कुछ दिनों के लिए बंद कर देना चाहिए ताजमहल
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब आगरा के ताजमहल को बंद करने के लिए सरकार से गुहार लगाई गई है। बता दें कि आगरा के मेयर नवीन जैन ने भारत सरकार से मांग की है कि ताजमहल को कुछ दिनों के लिए बंद कर देना चाहिए।
आगरा। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब आगरा के ताजमहल को बंद करने के लिए सरकार से गुहार लगाई गई है। बता दें कि आगरा के मेयर नवीन जैन ने भारत सरकार से मांग की है कि ताजमहल को कुछ दिनों के लिए बंद कर देना चाहिए। नवीन जैन का मानना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए विश्व के तमाम स्मारकों को कुछ दिनों के लिए बंद कर देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: फेसबुक ने कोरोना वायरस के कारण बंद किए लंदन और सिंगापुर कार्यालय
संवाददाताओं से बातचीत में नवीन जैन ने कहा कि ताजमहल को देखने के लिए बड़ी तादाद में देशी-विदेशी सैलानी आते हैं और भीड़भाड़ के चलते वह एक-दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं। आगरा मेयर ने आगे कहा कि विदेश सैलानियों के आगरा में आने से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है इसलिए हमारी भारत सरकार से मांग है कि कुछ समय के लिए सभी स्मरकों को बंद कर देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है, नीतियां स्पष्ट हैं: PM मोदी
गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली के एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही देश में अब तक पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। इसी समस्या को देखते हुए वृन्दावन इस्कॉन मंदिर के ट्रस्ट ने मंदिर को 2 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
इसे भी देखें: Coronavirus से बचना है तो मानें डॉक्टर की सलाह, नहीं होगा शरीर को कोई नुकसान
अन्य न्यूज़