ट्रंप के स्कैंडलों के सामने कुछ भी नहीं है वाटरगेट: क्लैपर

[email protected] । Jun 7 2017 12:00PM

अमेरिका के पूर्व शीर्ष खुफिया अधिकारी जेम्स क्लैपर ने आज वाशिंगटन में सीनेट की एक प्रमुख सुनवाई से पहले कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और रूसी संपर्क से जुड़े स्कैंडलों के आगे वाटरगेट कुछ भी नहीं है।

सिडनी। अमेरिका के पूर्व शीर्ष खुफिया अधिकारी जेम्स क्लैपर ने आज वाशिंगटन में सीनेट की एक प्रमुख सुनवाई से पहले कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और रूसी संपर्क से जुड़े स्कैंडलों के आगे वाटरगेट कुछ भी नहीं है। जॉन एफ कैनेडी से लेकर बराक ओबामा तक सभी पूर्व अमेरिकी नेताओं के तहत खुफिया विभाग में काम कर चुके क्लैपर ने कहा कि उनके पेशेवर मूल्य हमेशा राष्ट्रपति के प्रति वफादारी के रहे हैं, फिर चाहे राष्ट्रपति किसी भी दल से क्यों न आए हों। लेकिन ट्रंप एक अपवाद ही साबित हो रहे हैं।

क्लैपर ने ऑस्ट्रेलिया में कहा, ‘‘अब एक आम नागरिक होने के नाते, मैं बाहरी (रूस) और अंदरूनी स्रोत यानी खुद राष्ट्रपति की ओर से हमारे संस्थानों पर किए जा रहे हमले को लेकर बेहद चिंतित हूं।’’ कैनबरा स्थित नेशनल प्रेस क्लब में उनसे पूछा गया कि उन्हें रिचर्ड निक्सन की सत्ता जाने की वजह बने वाटरगेट और ट्रंप के विवादों के बीच क्या अंतर दिखाई देते हैं? उन्होंने जवाब दिया, ‘‘जिस चीज का सामना हम आज कर रहे हैं, उसकी तुलना में मेरी नजरों में वाटरगेट वाकई कमजोर प्रतीत होता है।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़