चक्रवात प्रभावित मोजाम्बिक में हैजा फैला,1000 मामले सामने आए
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार हैजा प्रभावित बेइरा शहर में मंगलवार को हैजे की कम से कम 900,000डोज ओरल वैक्सीन पहुंचने की संभावना है।
मापुतो। मोजाम्बिक के चक्रवात प्रभावित इलाकों में कम से कम 1,052 लोग हैजे से पीड़ित हैं। पिछले चार दिनों में यह संक्रमण तेजी से फैला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। चार दिन पहले हैजे के सिर्फ 139 मामले थे। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह से सैकडों लोग हैजे से पीड़ित हैं, इससे अभी तक सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें: बुर्किना फासो हमले में तीन नागरिकों की हुई मौत
अधिकारी तथा सहायताकर्मी महामारी को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार हैजा प्रभावित बेइरा शहर में मंगलवार को हैजे की कम से कम 900,000डोज ओरल वैक्सीन पहुंचने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: नेपाल में आंधी-तूफान का कहर, 27 लोगों की मौत 400 घायल
815 people across Mozambique, Zimbabwe and Malawi are confirmed dead after Cyclone Idai. The number is expected to increase as waters recede.
— AJ+ (@ajplus) April 1, 2019
Most people in Beira are still without clean water after Cyclone Idai, and 98,000 people across Mozambique are living in camps. pic.twitter.com/cPMURRqKZ9
एक वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारी यूसीन इस्से ने बताया कि बेइरा में हैजे का टीकाकरण बुधवार से शुरू होगा। हैजे के कुल 1052 मामलों में सर्वाधिक मामले 959 इसी शहर में सामने आए हैं।
अन्य न्यूज़