चीनी पुलिस अधिकारियों ने इटली के चार शहरों में शुरू की गश्त

[email protected] । Jun 6 2017 1:02PM

चीन की पुलिस के 10 अधिकारियों ने एक अनूठे कार्यक्रम के तहत इटली के चार शहरों में साझी गश्त शुरू की है, जिसका लक्ष्य चीन के पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

बीजिंग। चीन की पुलिस के 10 अधिकारियों ने एक अनूठे कार्यक्रम के तहत इटली के चार शहरों में साझी गश्त शुरू की है, जिसका लक्ष्य चीन के पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। चीन के जन सुरक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि चीनी अधिकारियों के चार समूह अपने इतालवी समकक्षों के साथ रोम, मिलान, फ्लोरेंस और नेपल्स में पांच से 25 जून के बीच गश्त करेंगे। बयान में बताया गया है कि 20 दिवसीय इस कार्यक्रम में चीनी भाषा में एक पुलिस हॉटलाइन सेवा भी शामिल है जिसमें चीनी पुलिस अधिकारी फोन कॉल का जवाब देंगे। इससे इतालवी पुलिस को चीनी पर्यटकों से संबंधित सुरक्षा चिंताओं को हल करने में मदद मिलेगी।

चीन ने वर्ष 2016 में अपने चार पुलिस अधिकारियों को रोम और मिलान में गश्त करने के लिए भेजा था। इस साल पर्यटकों के बीच मशहूर फ्लोरेंस और नेपल्स को भी इस सूची में शामिल किया गया है और छह अतिरिक्त अधिकारियों को वहां भेजा गया है। बयान में कहा गया है कि इस नए कार्यक्रम का लक्ष्य विदेश में चीनी पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और यह चीन एवं इटली के बीच कानून प्रवर्तन सहयोग को विस्तृत एवं गहरा करने में भी मदद करेगा।

इस वर्ष 24 अप्रैल से सात मई के बीच चार इतालवी अधिकारियों एवं उनके चीनी समकक्षों ने बीजिंग और शंघाई के पर्यटक स्थलों में संयुक्त गश्त की थी। ये चीन में संयुक्त गश्त करने वाले पहले विदेशी पुलिस अधिकारी थे। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में 8,00,000 से अधिक चीनी एवं इतालवी पर्यटकों ने दोनों देशों के बीच यात्रा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़