South China Sea में चीन की गंदी हरकत, मानव मल डालकर फैला रहा प्रदूषण, सेटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

South China Sea
अभिनय आकाश । Jul 14 2021 8:56PM

एक अमेरिकी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि चीनी जहाज दक्षिण चीन सागर में मानव के मल को फेंकने में जुटा है। अमेरिकी विशेषज्ञ की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी जहाजों का झुंड दक्षिण चीन सागर में कई सालों से मानव मल और गंदा पानी फेंक रहा है।

कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया है और इसके स्रोत का पता लगाने में कई एजेंसियां लगी है। लेकिन शक की सुई घूम-घूम कर बार-बार ड्रैगन पर आकर रूकती है। लेकिन फिर भी चालबाज चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब चीन की एक और गंदी हरकत सामने आई है। खबरों के अनुसार चीन दक्षिण चीन सागर को मानव मल से गंदा कर रहा है। इससे बड़े पैमाने पर समुद्र की मछलियां विलुप्त होने की कगार पर हैं। एक अमेरिकी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि चीनी जहाज दक्षिण चीन सागर में मानव के मल को फेंकने में जुटा है। अमेरिकी विशेषज्ञ की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी जहाजों का झुंड दक्षिण चीन सागर में कई सालों से मानव मल और गंदा पानी फेंक रहा है। WION चैनल की रिपोर्ट के अनुसार चीन द्वारा डाली गई गंदगी से पूरे जगह खतरनाक एल्गम ब्लूम पनप रहे हैं और इसका सीधा असर समुद्री जीवों पर पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: चीनी नागरिकों से भरी बस पर हुए भीषण हमले पर भड़का चीन, कहा- पूरे मामले की कड़ाई से हो जांच

सेटेलाइट तस्वीरों के विशलेषण के आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक बनाने वाली एक साफ्टवेयर कंपनी सिम्युलैरिटी इंक के लिज डेर ने कहा कि पिछले पांच सालों में एकट्ठा की गई सेटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि चीन कैसे मानव मल और गंदे पानी को दक्षिण चीन सागर में फेंक रहा है। सबूत सामने आने के बाद भी चीनी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। इस मुद्दे पर चीनी अधिकारियों ने कहा कि वो दक्षिण चीन सागर के प्रति सजग हैं और वहां पर ऐसा कोई काम नहीं करते हैं, बल्कि उनकी ओर से उस इलाके में जलीय जीवों के संरक्षण के लिए कई कदम उठाए गए। 


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़