चीन ने 1 जनवरी से अमेरिकी पर्यटकों के लिए आसान किए वीजा आवेदन नियम, जरूरी दस्तावेजों में कटौती

China
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 30 2023 4:42PM

चीन ने नवंबर में अपनी वीज़ा-मुक्त पारगमन नीति को 54 देशों तक विस्तारित किया। देश की सख्त कोविड-19 नियंत्रण नीतियों के कारण महामारी के दौरान देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई।

वाशिंगटन में चीनी दूतावास की वेबसाइट पर शुक्रवार को एक नोटिस के अनुसार, चीन 1 जनवरी से संयुक्त राज्य अमेरिका के पर्यटकों के लिए वीजा आवेदनों को सरल बना देगा, आवश्यक दस्तावेजों में कटौती करेगा। पर्यटन को पुनर्जीवित करने और कोविड-19 महामारी के कारण मंदी के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए चीन का यह नवीनतम कदम है।

इसे भी पढ़ें: चीन में नेवी चीफ डोंग जून बने नए रक्षा मंत्री, 4 महीने से खाली था पद

दूतावास के नोटिस में कहा गया है कि अमेरिका में पर्यटक वीजा आवेदकों को अब हवाई टिकट बुकिंग, होटल आरक्षण या निमंत्रण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। बीजिंग ने पहले फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन और मलेशिया के पासपोर्ट धारकों के लिए 1 दिसंबर से बिना वीजा के देश में आने का रास्ता साफ कर दिया था। वीज़ा-मुक्त उपचार 12 महीने तक चलेगा, जिसके दौरान उन छह देशों के पर्यटक 15 दिनों तक चीन की यात्रा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: China में नेवी चीफ डोंग जून बने नए रक्षा मंत्री, 'गायब' ली शांगफू को हटाने के 2 महीने बाद हुई नियुक्ति

चीन ने नवंबर में अपनी वीज़ा-मुक्त पारगमन नीति को 54 देशों तक विस्तारित किया। देश की सख्त कोविड-19 नियंत्रण नीतियों के कारण महामारी के दौरान देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई। एक साल पहले बीजिंग द्वारा कोविड प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से चीन के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बढ़ी हैं, लेकिन अभी भी 2019 के स्तर के केवल 60% पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़