बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने सेना मुख्यालय का दौरा किया

Muhammad Yunus
ANI

यूनुस के विशेष सहायक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अब्दुल हाफिज, कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन, नौसेना तथा वायु सेना के प्रमुख और विभिन्न कानून प्रवर्तन तथा खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी इस दौरान मौजूद रहे।

बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने रविवार को पहली बार सेना मुख्यालय का दौरा किया जहां उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई।

सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सेना मुख्यालय पहुंचने पर सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमां ने यूनुस का स्वागत किया। विज्ञप्ति में कहा कि मुख्य सलाहकार द्वारा दिए गए निर्देश सामूहिक रूप से भविष्य की कार्य योजना के निर्माण और इन्हें लागू करने के लिए प्रभावी भूमिका निभाने में बहुत मददगार होंगे।

विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन, गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी, रक्षा एवं राष्ट्रीय एकता के मामलों के यूनुस के विशेष सहायक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अब्दुल हाफिज, कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन, नौसेना तथा वायु सेना के प्रमुख और विभिन्न कानून प्रवर्तन तथा खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी इस दौरान मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़