बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री Sheikh Hasina पर कपड़ा श्रमिक की मौत का मामला दर्ज

Sheikh Hasina
प्रतिरूप फोटो
ANI

अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना और 69 अन्य पर पांच अगस्त को ढाका के कफरुल इलाके में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक कपड़ा श्रमिक की मौत के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भागने वाली हसीना अब देश में कुल 194 मामलों का सामना कर रही हैं।

ढाका । बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना और 69 अन्य पर पांच अगस्त को ढाका के कफरुल इलाके में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक कपड़ा श्रमिक की मौत के सिलसिले में सोमवार को मामला दर्ज किया गया। अखबार द डेली स्टार की खबर के मुताबिक, पांच अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भागने वाली हसीना अब देश में कुल 194 मामलों का सामना कर रही हैं।

जिनमें 173 मामले हत्या, 11 मानवता के खिलाफ अपराध एवं नरसंहार, छह हत्या के प्रयास, तीन अपहरण और एक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के जुलूस पर हमले से संबंधित है। खबर के अनुसार, मृतक की पत्नी ने ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एमडी सैफुल इस्लाम की अदालत में हसीना और अन्य के खिलाफ मामला दायर किया था। इसमें कहा गया है कि सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट ने पुलिस जांच ब्यूरो को तफ्तीश के बाद एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। 

खबर के मुताबिक, शिकायत में मृतक की पत्नी ने कहा कि उसके पति एमडी फजलू को पांच अगस्त की सुबह मीरपुर-14 में पुलिस लाइन के सामने गोली मार दी गई थी, जिसके बाद उसे मैक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गत 18 जुलाई को जतराबारी में 14 वर्षीय मदरसा छात्र और 19 जुलाई को मोहम्मदपुर में 12 वर्षीय रकीब हसन की मौत को लेकर हसीना और कई अन्य लोगों के खिलाफ रविवार को दो मामले दर्ज किए गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़