नवरात्रि में दिखना है जरा हटके तो इन ब्लाउज को वियर करें, सबकी निगाहें आप पर होंगी

 navratri 2024
Instagram

नवरात्रि फेस्टिवल शुरु होने में बस कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में सभी घरों में तैयारियां शुरु हो चुकी है। कपड़ों की शॉपिंग भी हो गई होगी। इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडिया लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने टेलर भैया से एकदम हटके कपड़े सिलवा सकती हैं और फैशन का जलवा बिखेरती रहे हैं।

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से हो रही है। नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां लोगों के घरों में शुरु हो गई होगी। कोई पूजा की तैयारियों में जुटा है, तो कोई अपने कपड़ों की शॉपिंग में। नवरात्रि के फेस्टिवल पर डांडिया नाइट और गरबा के लिए लोगों के बीच में काफी क्रेज देखने को मिलता हैं। नवरात्रि के दौरान कपड़े काफी शानदार होते हैं। लेकिन, अगर इस साल आप कुछ हटके दिखाना चाहती है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको डिजाइनर ब्लाउज के डिजाइन बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप टेलर भैया को दिखा कर ब्लाउज सिलवा सकते हैं। 

लटकन के साथ ब्लाउज का शानदार लुक

इस ब्लाउज में पहले अलग-अलग स्टाइल की डोरियों से डिजाइन किया जाता था। अब इसकी जगह लटकनों और मोतियों ने ले ली है। आप भी अपने किसी भी ब्लाउज को हैवी लुक देने के लिए इसकी जगह लटकनों और मोतियों ने ले ली है। ब्लाउज को हैवी लुक देने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी लगेगा हटके 

आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। आप अपनी साड़ी या फिर घाघरे के साथ भी इस तरह के चोली सिलवा सकते हैं। अगर आपकी साड़ी या घाघरे पर हैवी वर्क है और प्लेन ब्लाउज के बॉर्डर को हैवी लुक दिया, तो ब्लाउज एकदम ऐसा ही लगेगा। आप चाहे कढ़ाई वाले ब्लाउज को भी ऐसा लुक दिया जा सकता है। 

पर्ल वाले ब्लाउज को दें ऐसा लुक

यदि आपको नेट की साड़ी पहनने का शौक हैं और आपकी साड़ी पर मोतियों से काम हुआ है, तो आप करीना के इस ब्लाउज से आप आइडिया ले सकती हैं। इसके लिए आपको नेट का ही पर्ल डीटेलिंग वाला हैवी ब्लाउज लेना होगा। अगर ब्लाउज हैवी होगा और साड़ी लाइट वेट, तो ये कॉम्बिनेशन खूब जचेगा। इसकी नेकलाइन को सिंपल गोल रखते हुए फ्रंट में हुक या चेन न देकर बैक पर पर्ल बटन दे सकते हैं।

इन डिजाइन्स को भी कैरी कर सकते हैं

अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहता हैं। जिसमें नीचे कटआउट डिजाइन दिया है वहीं, दूसरी ओर पर्ल डीटेलिंग वाला ब्लाउज कमाल का लगा। इस तरह से आइडिया लेकर या इसे थोड़ा बहुत मोडिफाई करके आप अपने टेलर भैया से बनवा सकती हैं, जो आपको सबसे अलग और स्टाइलिश दिखाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़