भारत की सख्ती के बाद एक्शन में आया कनाडा, बढ़ाई एयर इंडिया की सुरक्षा
प्रवक्ता ने कहा कि कनाडा ऑनलाइन प्रसारित हो रही धमकियों की जांच कर रहा है।
वैंकूवर सीटीवी न्यूज ने संघीय परिवहन मंत्री के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि कनाडाई सरकार ऑनलाइन प्रसारित हो रही धमकियों पर गौर कर रही है। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा कि कनाडा ऑनलाइन प्रसारित हो रही धमकियों की जांच कर रहा है। यह घटनाक्रम खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून द्वारा एक वीडियो के माध्यम से धमकी जारी करने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदल दिया जाएगा और यह 19 नवंबर को बंद रहेगा। उन्होंने उस दिन एयर इंडिया एयरलाइंस से यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को धमकी देते हुए कहा कि उनकी जान खतरे में होगी।
इसे भी पढ़ें: विमान की मरम्मत के दौरान जमीन पर गिरने से एअर इंडिया के इंजीनियर की मृत्यु
हम सिख लोगों से 19 नवंबर को एयर इंडिया के माध्यम से उड़ान नहीं भरने के लिए कह रहे हैं। वैश्विक नाकाबंदी होगी। पन्नून ने सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कहा, 19 नवंबर को एयर इंडिया से यात्रा न करें, नहीं तो आपकी जान खतरे में पड़ जाएगी। सूत्रों ने बताया कि पन्नुन के धमकी भरे वीडियो के बाद, दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे और पंजाब के सभी हवाई अड्डों को 30 नवंबर तक कोई अस्थायी आगंतुक प्रवेश पास जारी नहीं करने का निर्देश दिया गया। पन्नून, जो अमेरिका स्थित प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन का प्रमुख है, 2019 से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के स्कैनर पर है।
अन्य न्यूज़