विमान की मरम्मत के दौरान जमीन पर गिरने से एअर इंडिया के इंजीनियर की मृत्यु
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 8 2023 5:23AM
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एअर इंडिया के कर्मचारी उन्हें मेदांता अस्पताल ले गये और वहां से उन्हें मणिपाल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’ अधिकारी के अनुसार मामले में आगे जांच चल रही है।
एअर इंडिया के एक इंजीनियर की विमान की मरम्मत के दौरान फिसलकर जमीन पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार आधी रात के आसपास की है।
उन्होंने बताया कि राम प्रकाश सिंह छह और सात नवंबर की रात को ड्यूटी पर थे। अधिकारी के अनुसार, ‘‘हवाई अड्डे के टी-3 टर्मिनल पर एक विमान की सर्विस के दौरान वह फिसलकर जमीन पर गिर गये और उनके सिर में चोट आई।’’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एअर इंडिया के कर्मचारी उन्हें मेदांता अस्पताल ले गये और वहां से उन्हें मणिपाल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’ अधिकारी के अनुसार मामले में आगे जांच चल रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़