ब्रिटिश सांसदों ने ब्रेक्जिट समझौते को दी मंजूरी, यूरोपीय युनियन से बाहर हो जाएगा ब्रिटेन
ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस ने यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समझौते को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी और 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाएंगे। बता दें कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ की 50 साल पुरानी अपनी सदस्यता खत्म करने की ओर बढ़ रहा है।
लंदन। ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस ने यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समझौते को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। समझौते के पक्ष में 330 वोट जबकि विरोध में 231 वोट पड़े। इसी के साथ वर्षों की देरी के बाद ब्रिटेन के 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
Today I met with @vonderleyen. When we leave the EU on January 31st, we will negotiate a new free trade agreement with our European partners and continue to work together as friends and sovereign equals to tackle the world’s greatest challenges. pic.twitter.com/ahN6gYqIVn
— Boris Johnson (@BorisJohnson) January 8, 2020
इसे भी पढ़ें: जानिए बोरिस जॉनसन की चुनावी जीत से भारत को कितना होगा फायदा
हालांकि अभी ईयू-यूके विदड्रॉवल एग्रीमेंट बिल को अनिर्वाचित हाउस ऑफ लॉर्ड्स और यूरोपीय संसद द्वारा पारित किया जाना बाकी है, जिसे केवल औपचारिकता मात्र माना जा रहा है। ब्रिटेन यूरोपीय संघ की 50 साल पुरानी अपनी सदस्यता खत्म करने की ओर बढ़ रहा है।
अन्य न्यूज़