Britain: भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच लोग दोषी साबित

murder of an Indian
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

ब्रिटिश मीडिया में प्रकाशित अदालती रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सेंट एल्बंस क्राउन कोर्ट में एक जूरी को बताया गया कि गिरोह ने जाल बिछाकर गोहेल को लूटने के इरादे से उन्हें ‘हनीट्रैप’ में फंसाया था।

लंदन। पूर्वी इंग्लैंड में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक गिरोह के तीन पुरुष और दो महिला सदस्यों को दोषी पाया गया है। विशाल गोहेल (44) जनवरी में हर्टफोर्डशायर के बुशी में स्थित एक फ्लैट के भीतर अचेत अवस्था में मिले थे जिन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गोहेल के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। ब्रिटिश मीडिया में प्रकाशित अदालती रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सेंट एल्बंस क्राउन कोर्ट में एक जूरी को बताया गया कि गिरोह ने जाल बिछाकर गोहेल को लूटने के इरादे से उन्हें ‘हनीट्रैप’ में फंसाया था।

इसे भी पढ़ें: James Cameron ने टाइटन पनडुब्बी हादसे पर फिल्म बनाने की अटकलों को खारिज किया

बेडफोर्डशायर, कैम्ब्रिजशायर और हर्टफोर्डशायर (बीसीएच) मेजर क्राइम यूनिट के अधिकारियों ने हत्या की जांच शुरू की और इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया। जांच का नेतृत्व करने वाले अधिकारी जस्टिन जेनकिंस ने कहा, इस बेहद कठिन समय में हम विशाल के परिवार और दोस्तों के साथ हैं। विशेषज्ञ अधिकारी उनके परिवार की मदद कर रहे हैं और मैं अधिकारियों से उनकी गोपनीयता का सम्मान करने के लिए कहूंगा। इस मामले में दोषी पाए गए गिरोह के सभी पांच सदस्यों को 26 सितंबर को सेंट एल्बंस क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी, जबकि इस मामले के छठे संदिग्ध (20) को हत्या और लूट की साजिश के आरोप से बरी कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़