ब्राजील की निर्वाचन अदालत ने राष्ट्रपति टेमर को राहत दी

[email protected] । Jun 10 2017 11:58AM

ब्राजील की निर्वाचन अदालत ने राष्ट्रपति टेमर को पद से हटाने के खिलाफ आदेश दिया है जिससे उनके संकट से उबरने और भ्रष्टाचार मामले में खड़े विरोधियों को मात देने की संभावना बढ़ गई है।

ब्रासीलिया। ब्राजील की निर्वाचन अदालत ने राष्ट्रपति माइकल टेमर को पद से हटाने के खिलाफ आदेश दिया है जिससे उनके संकट से उबरने और भ्रष्टाचार मामले में खड़े विरोधियों को मात देने की संभावना बढ़ गई है। सर्वोच्च निर्वाचन न्यायाधिकरण ने टेमर के खिलाफ लगे आरोपों पर विचार किया और उनको 4-3 के मत से बरी कर दिया।

आरोप था कि 2014 के चुनाव के हिसाब से टेमर का निर्वाचन रद्द होना चाहिए क्योंकि इस चुनाव में भ्रष्टाचार के धन की भूमिका थी। निर्वाचन अदालत के इस फैसले से मंदी का सामना कर रहे ब्राजील को भी राहत मिली है जो 14 महीने के भीतर दूसरी बार नेतृत्व के संकट से घिर गया था। पिछले साल वामपंथी राष्ट्रपति डिलमा रॉसेफ के महाभियोग के बाद उप राष्ट्रपति टेमर राष्ट्रपति बने थे। अदालत का नेतृत्व कर रहे न्यायाधीश हरमन बेंजामिन ने टेमर को हटाने की पैरवी करते हुए कहा कि कारपोरेट घरानों की तरफ से बड़े पैमाने पर दिए गए अघोषित अनुदान और रिश्वत की वजह से 2014 में रॉसेफ-टेमर के निर्वाचन पर सवाल खड़े होते हैं। बाद में अदालत के सातों न्यायाधीश ने एक-एक करके वोट दिया और अदालत ने 4-3 से फैसला किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़