नेपाल-भारत सीमा पर नौ सीमा स्तंभ नदियों में बह गये

India Nepal Relations

एपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि कैलाली जिले में भारत की सीमा से लगे दो मुख्य और सात छोटे स्तंभ करनाली और मोहना नदियों में बह गए।

काठमांडू| कैलाली जिले में भारत से लगी सीमा पर नौ स्तंभ करनाली और मोहना नदियों में बह गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

कैलाली जिले में 101 किलोमीटर लंबी सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) की 18 सीमा चौकियां हैं, जो सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ स्तंभों का निरीक्षण, निगरानी और सुरक्षा करती हैं।

एपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि कैलाली जिले में भारत की सीमा से लगे दो मुख्य और सात छोटे स्तंभ करनाली और मोहना नदियों में बह गए।

एपीएफ के उपाधीक्षक धन बहादुर सिंह ने कहा कि सशस्त्र पुलिस बल जिन 283 सीमा स्तंभों देखभाल कर रहा है, उनमें से नौ इस साल नदियों में बह गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़