Trump के कान से बहता दिखा खून, ताबड़तोड़ चली गोलियां, हमलावर को कमांडो ने ऐसे उड़ाया

Trump
creative common
अभिनय आकाश । Jul 14 2024 10:09AM

सीक्रेट सर्विस ने बताया कि हमलावर को मार गिराया गया है। असेंबली में एक टर्म समर्थन की जान गई है जबकि एक घायल हुआ है।

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर एक चुनावी रैली के दौरान हुए जानलेवा हमले के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा है। ट्रंप पेंसिल्वेनिया में रैली कर रहे थे। तभी अचानक गोलियों की जोरदार आवाज आती है। गोलियों की गूंज के बीच कुछ ही सेंटीमीटर से ट्रम्प बच गए, लेकिन दृश्य भयानक था। सब को चौंका कर रख देने वाला था। अचानक एक शख्स ने भीड़ से गोलीबारी शुरू कर दी। सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि इस हादसे में कैसे डोनाल्ड ट्रम्प बाल बाल बच गए। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: ट्रेन आती देख पति-पत्नी ने रेलवे पुल से छलांग लगा दी, दोनों घायल

गोली उनके दाहिने कान को छलनी करते हुए गुजर गई। इसकी वजह से डोनाल्ड ट्रंप घायल भी हुए। लेकिन मंच पर उनका हौसला देखने को मिला। लेकिन चर्चा इस बात को लेकर है कि 2 सेंटीमीटर के अंदर भी गोली अगर ट्रम्प को छू जाती तो उसके बाद ट्रंप की जान जा सकती थी। गोलियों की आवाज जैसे ही सुनाई पड़ी वैसे ही भगदड़ मच गई। खुद ही झुक गए और उन्होंने सबसे पहले अपना कान पकड़ लिया। बाद में दो और गोलियों की आवाज सुनाई पड़ती है जिसके बाद ट्रक नीचे झुक जाते हैं। हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आया उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि गोली उनके कान के आर पार हो गयी है। हम लेकर कुछ देर बाद ट्रंप अपने पैर पर खड़े हो गए और जोश के साथ अपने दाहिने हाथ को अपने चेहरे की ओर बढ़ते हुए तस्वीरों में देखा गया। ट्रंप के गॉड्स उन्हें बचाते हुए ले जाते हुए नजर आए।

इसे भी पढ़ें: Pennsylvania में रैली में Donald Trump पर हमला, संदिग्ध हमलावर ढेर

सीक्रेट सर्विस ने बताया कि हमलावर को मार गिराया गया है। असेंबली में एक टर्म समर्थन की जान गई है जबकि एक घायल हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप के कान से निकलता खून साफ नजर आ रहा था। डोनाल्ड ट्रंप जोश के साथ फिर का हौसला बढ़ाते हुए नारे लगाते हुए नजर आए। के बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड्स उनके काफिले को वहां से लेकर चले गए। की माने तो सुरक्षा अधिकारियों ने के जाने के कुछ ही देर बाद मैदान को खाली करना शुरू कर दिया। को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जानकारी दे दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़