बिलावल ने ब्लिंकन से बातचीत की, पाक-अमेरिका द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने की परस्पर इच्छा दोहरायी

Bilawal And Blinken
ANI Photos.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि बिलावल ने अपने अमेरिकी समकक्ष का फोन आने पर उनसे कहा किवह ‘बार बार उच्च स्तरीय यात्राओं ’ के प्रति आशान्वित हैं। उन्होंने ब्लिंकन से पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने को आसान बनाने का अनुरोध किया।

 इस्लामाबाद|  पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार कर द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने की परस्पर इच्छा बुधवार को दोहरायी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि बिलावल ने अपने अमेरिकी समकक्ष का फोन आने पर उनसे कहा किवह ‘बार बार उच्च स्तरीय यात्राओं ’ के प्रति आशान्वित हैं। उन्होंने ब्लिंकन से पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने को आसान बनाने का अनुरोध किया।

बयान के अनुसार देानों नेताओं ने अफगानिस्तान के ‘ मानवीय संकट से निपटने के लिए अंतरिम अफगान सरकार के साथ निरंतर संवाद/सहयोग की जरूरत भी चर्चा की। ’ बिलावल ने ब्लिंकन के साथ अपनी बातचीत के बारे में ट्वीट किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़