बिलावल और ब्लिंकन ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था व अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की

bilaval Bhutto
Creative Common

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक अलग से बयान जारी कर कहा कि ब्लिंकन ने ‘‘लाभदायक अमेरिका-पाकिस्तान साझेदारी को दोहराने’’ के लिए बिलावल से फोन पर बात की।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर की गई बातचीत में नकदी संकट से गुजर रहे इस्लामाबाद की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में वाशिंगटन की मदद और अफगानिस्तान सहित अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। यहां विदेश विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और रिश्तों को मजबूत करने, शांति व विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। गत रात ब्लिंकन ने ट्वीट किया, ‘‘ अमेरिका पाकिस्तान के साथ उपयोगी, लोकतांत्रिक और समृद्ध साझेदारी का समर्थन करता है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और अफगानिस्तान सहित साझा क्षेत्रीय चिंताओं को लेकर बिलावल के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया।

विदेश विभाग ने बताया कि पाकिस्तान की जनता के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए ब्लिंकन ने कहा कि ‘‘पाकिस्तान का आर्थिक विकास अमेरिका की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है।’’ पाकिस्तान आतंकवाद की घटनाओं में वृद्धि का सामना कर रहा है और स्थानीय अधिकारी अफगानिस्तान पर आतंकवादियों को आश्रय देने का आरोप लगा रहे हैं, खासतौर पर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाकों को। पाकिस्तान के विदेश विभाग के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री ने रेखांकित किया कि पाकिस्तान के लोग आतंकवादी हमलों का खामियाजा भुगत रहे हैं औरआतंकवाद रोधी अभियान में पाकिस्तान के साथ साझेदारी जारी रखने की अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई ने एक बयान जारी कर बताया कि ब्लिंकन और बिलावल के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के अलावा आपसी हितों और रक्षा सहयोग पर भी चर्चा हुई। बयान के मुताबिक अमेरिका के समर्थन पर धन्यवाद देते हुए बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ हुए ‘स्टैंड बाई’ समझौते से ‘पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और विकास कार्यों को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था में ढांचागत सुधार करने को प्रतिबद्ध है ताकि उसे और अधिक प्रतिस्पर्धी, कारोबार एव विदेशी निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनाया जा सके।’’ अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक अलग से बयान जारी कर कहा कि ब्लिंकन ने ‘‘लाभदायक अमेरिका-पाकिस्तान साझेदारी को दोहराने’’ के लिए बिलावल से फोन पर बात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़