Big Strike on Pakistan Army: खैबर पख्तूनख्वा में सेना पर बड़ा हमला,लाशों के लग गए ढेर?

Pakistan
@OfficialDGISPR
अभिनय आकाश । Sep 6 2024 4:44PM

पाकिस्तान की संसद में भी इसको लेकर चर्चा चल रही है। वहीं उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवारकोएक सैन्य मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम दो आत्मघाती हमलावर मारे गए।

पिछले हफ्ते बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में दर्जनों लोगों की हत्या कर दी थी। फिर खबर आई कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के आतंकी खैबर पख्तूनवा प्रांत में पाकिस्तानी कर्नल को अगवा कर ले गए। जिसके बाद से पाकिस्तान में हल्ला है कि अगर तालिबान ने खैबर में आकर पाकिस्तानी कर्नल को अगवा कर लिया तो अगली बार वो इस्लामाबाद में आकर पाक जनरल को भी उठा सकता है। पाकिस्तान की संसद में भी इसको लेकर चर्चा चल रही है। वहीं उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवारकोएक सैन्य मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम दो आत्मघाती हमलावर मारे गए। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan में सुप्रीम कोर्ट का हाथ भ्रष्ट नेताओं के साथ, पलट दिया बड़ा फैसला, खुश तो बहुत होंगे नवाज-शहबाज

सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान की सीमा से लगे मोहमंद जिले के घलानाई कस्बे में मोहमंद राइफल्स मुख्यालय पर आतंकवादी हमले के बाद पांच आत्मघाती हमलावरों में से दो को मुठभेड़ में मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है तथा मुख्यालय में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घलानाई मुख्यालय मोहमंद जनजातीय जिले में स्थित है, जो पेशावर से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। मोहमंद जिले में जमात उल अहरार आतंकवादी समूह की गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। यह समूह प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हिस्सा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे जमात उल अहरार समूहहै। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़