जो बाइडेन के घर के ऊपर से गुजरा अनजान विमान, सुरक्षित जगह पहुंचाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति

joe biden
Google common license

व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस ने यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं। हालात की समीक्षा की गई और उसके बाद बाइडन और उनकी पत्नी रेहोबोथ बीच स्थित आवास में लौट आए।

रेहोबोथ बीच (अमेरिका)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन डेलावेयर में रेहोबोथ बीच स्थित जिस आवास में छुट्टी बिता रहे थे, उसके निकट के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में शनिवार को एक छोटा निजी विमान गलती से प्रवेश कर गया, जिसके बाद राष्ट्रपति और प्रथम महिला को तत्काल वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस ने यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन और उनके परिवार को कोई ख

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग, अब तक 16 लोगों की मौत, 450 से अधिक घायल

हालात की समीक्षा की गई और उसके बाद बाइडन और उनकी पत्नी रेहोबोथ बीच स्थित आवास में लौट आए। सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि विमान ‘‘गलती से प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।’’ विमान को क्षेत्र से बाहर कर दिया गया। एजेंसी ने कहा कि वह पायलट से पूछताछ करेगी और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह उड़ान के मानक निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था। तय नियमों के अनुसार, बाइडन की इस यात्रा के एक सप्ताह पहले संघीय विमानन प्रशासन ने उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्रों के बारे में जानकारी जारी की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़