पाकिस्तान से फिर भेजे गए थे भिखारी, Saudi Arabia के एयरपोर्ट पर पकड़े गए
वही उमराह सीजन के दौरान संज्ञा जांच एजेंसी ने मुल्तान हवाई अड्डे पर तीर्थ यात्रियों के भेष में इन 16 भीखारियों को एयरपोर्ट पर ही उतार दिया। यह सभी भिखारी उम्र वीजा पर सऊदी अरब की यात्रा कर रहे थे।
पाकिस्तान से आए भिखारी की संख्या सऊदी अरब में बीते कुछ समय से काफी अधिक बढ़ रही है जिसे लेकर अरब देश काफी परेशान है। इस बार 16 ऐसे लोग पकड़ में आए हैं, जो कहते तो तौर पर पाकिस्तान के भिखारी थे।
वही उमराह सीजन के दौरान संज्ञा जांच एजेंसी ने मुल्तान हवाई अड्डे पर तीर्थ यात्रियों के भेष में इन 16 भीखारियों को एयरपोर्ट पर ही उतार दिया। यह सभी भिखारी उम्र वीजा पर सऊदी अरब की यात्रा कर रहे थे।
जांच के दौरान एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों से पूछताछ की। इस दौरान जातियों ने कबूल किया कि वह भीख मांगने के लिए ही सऊदी अरब जा रहे थे। भिखारी ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया कि सऊदी अरब में मिलने वाली भी गुफा आधा हिस्सा उन्हें अपनी यात्रा की व्यवस्था करने वाले एजेंटों को देना होगा। जानकारी के मुताबिक इन सभी भिखारी को उमराह वीजा की अवधि खत्म होने के बाद फिर से पाकिस्तान लौटना था।
बता दें कि पाकिस्तान से लोग उमराह वीजा पर सऊदी अरब पहुंचते हैं जो की बेहद आम है। मगर बीते कुछ समय से देखने में आ रहा था कि सऊदी अरब पहुंचकर भीख मांगने की शुरुआत कर देते हैं। इसी सिलसिले को रोकने के लिए एजेंसी की एक टीम मुल्तान एयरपोर्ट पर थी जहां जांच के दौरान भिखारी को पकड़ा गया है। अधिकारियों ने सभी को हिरासत में ले लिया है। इन सभी के पकड़े जाने के बाद इन लोगों को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब है की हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है की बड़ी संख्या में लोग भीख मांगने के लिए खाड़ी देशों में भेजे जाते हैं। यह खुलासा पाकिस्तान की संसद में हुआ था। जिसमें पता चला था कि अवैध चैनलों के जरिए भिखारी को विदेशी में तस्करी की जाती है। यह भी सामने आया था कि विदेशों में पकड़े गए 90% भिखारी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं।
अन्य न्यूज़