America में अटैक ही अटैक, नाइट क्लब में भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, 11 घायल

America
@nicksortor
अभिनय आकाश । Jan 2 2025 12:19PM

तीन घायल इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में जाने में कामयाब रहे, जबकि अन्य को भी स्थानीय चिकित्सा सुविधाओं में ले जाया गया। घटना रात करीब 11:20 बजे हुई जब नाइट क्लब के पास बंदूक की आवाजें सुनी गईं। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने अभी तक घटना का कोई विवरण जारी नहीं किया है।

न्यूयॉर्क के एक नाइट क्लब में हुई सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों को गोली लगने की खबर है। कानून प्रवर्तन सूत्रों के अनुसार, अमाजुरा कार्यक्रम के पास गोलीबारी हुई। तीन घायल इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में जाने में कामयाब रहे, जबकि अन्य को भी स्थानीय चिकित्सा सुविधाओं में ले जाया गया। घटना रात करीब 11:20 बजे हुई जब नाइट क्लब के पास बंदूक की आवाजें सुनी गईं। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने अभी तक घटना का कोई विवरण जारी नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: America के साथ चीन ने कर दिया बड़ा कांड, उड़ा लाया कौन सा सीक्रेट पेपर, बवाल होना तय है!

पत्रकारों और स्थानीय लोगों की ओर से आ रहे कुछ सोशल मीडिया पोस्ट क्लब के पास बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी का संकेत देते हैं। इस बीच, अमेरिका से आने वाली एक और चौंकाने वाली घटना में अधिकारियों और सोशल मीडिया पर वीडियो के अनुसार, बुधवार देर शाम लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर एक टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हो गया और आग की लपटें उठने लगीं।

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: Middle-East में नया Power Struggle शुरू हुआ, Israel और Türkiye की भिड़ंत से दुनिया हैरान

अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में इससे पहले बीते दिन तड़के नए साल के स्वागत का जश्न उस वक्त त्रासदी में बदल गया जब एक व्यक्ति ने जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रसिद्ध ‘बॉर्बन स्ट्रीट’ के निकट हुए एक भयावह हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के पिकअप ट्रक पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था। आरोपी टेक्सास राज्य का 42 वर्षीय पूर्व सैनिक है और अधिकारी इस मामले में संदिग्ध तथा इस्लामिक स्टेट के बीच संभावित जुड़ाव की जांच कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़