अमेरिका के आइडाहो झील के ऊपर दो विमानों की हुई टक्कर, 8 लोगों की मौत
अमेरिका के आइडाहो झील के ऊपर दो विमानों की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। कूटनी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमानों में से एक पानी पर उतरने वाला था।इस विमान में तीन बच्चों समेत पांच यात्री सवार थे। इसके अलावा एक पायलट था।
स्पोकेन (अमेरिका)। उत्तरी आइडाहो में खूबसूरत पर्वतीय झील के ऊपर दो विमानों की टक्कर में तीन बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। शेरिफ कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। कूटनी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमानों में से एक पानी पर उतरने वाला था।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, चीन के कारण अमेरिका, बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची
इस विमान में तीन बच्चों समेत पांच यात्री सवार थे। इसके अलावा एक पायलट था। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि वहीं दूसरे विमान सेना 206 में कम से कम दो लोग सवार थे। कार्यालय ने बताया कि अब तक तीन पीड़ितों के शव बरामद हो चुके हैं। शेरिफ लेफ्टिनेंट रायन हिगिन्स ने कहा, ‘‘ हम किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं करते हैं। हमारा मानना है कि सभी की मौत हो गई।’’ हिगिन्स ने बताया कि इन विमानों की टक्कर पोडरहॉर्न बे के निकट हवा में दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर रविवार को हुई और ये पानी में गिर गए।
अन्य न्यूज़