ईरान में कोरोना वायरस से एक और मौत, दस नए मामले सामने आए

another-death-due-to-coronavirus-in-iran-ten-new-cases-were-reported
[email protected] । Feb 22 2020 5:21PM

ईरान में कोरोना वायरस के दस नये मामलों में शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे इस्लामी गणराज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच हो गई जबकि इस विषाणु से 28 लोग प्रभावित हैं।ईरान में सीओवीआईडी- 19 का पहला मामला बुधवार को सामने आया है।

तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस के दस नये मामलों में शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे इस्लामी गणराज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच हो गई जबकि इस विषाणु से 28 लोग प्रभावित हैं।स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता कियानौश जहानपौर ने सरकारी टेलीविजन पर बताया, ‘‘सीओवीआईडी- 19 के दस नए मामले सामने आए हैं। इससे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।’’

इसे भी पढ़ें: ईरान चुनाव परिणाम: रूढ़िवादियों की बढ़त का दावा

ईरान में सीओवीआईडी- 19 का पहला मामला बुधवार को सामने आया जब अधिकारियों ने बताया कि कॉम शहर में दो बुजुर्गों की मौत हो गई। पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से मौत की पहली बार पुष्टि हुई। जहानपौर ने कहा कि उसके बाद से ईरान ने 785 संदिग्ध मामलों की जांच की।

इसे भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति ने कहा- इस्लामिक क्रांति को अमेरिका ने कभी नहीं स्वीकारा

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अधिकतर मामले या तो कॉम शहर के हैं या कॉम से दूसरे शहरों में आने- जाने वाले लोगों के हैं।’’ईरान में कोरोना वायरस से मौत की खबर की घोषणा के बाद पड़ोसी देश इराक ने बृहस्पतिवार को वहां से आने-जाने पर प्रतिबंध जारी कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़