ट्रंप ने की घोषणा,आज होंगे अमेरिका-तालिबान के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते

america-will-sign-agreement-with-taliban-trump
[email protected] । Feb 29 2020 10:38AM

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में दीर्घकालिक शांति स्थापित करने के अपने प्रयासों के तहत अमेरिका तालिबान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।”ट्रंप ने कहा कि ये प्रतिबद्धताएं अलकायदा, आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों से मुक्त नये अफगानिस्तान में दीर्घकालिक शांति स्थापित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम को दर्शाती हैं।

वाशिंगटन। युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में दीर्घकालिक शांति स्थापित करने के अपने प्रयासों के तहत अमेरिका तालिबान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। ट्रंप ने एक बयान में कहा, “जल्द ही, मेरे निर्देश पर, विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ तालिबान के प्रतिनिधियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे जबकि रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अफगानिस्तान की सरकार के साथ संयुक्त घोषणा-पत्र जारी करेंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: भारत को अत्याधुनिक हथियार देने के अमेरिकी सौदे पर पाकिस्तान चिंतित

उन्होंने कहा, ‘‘अगर तालिबान और अफगानिस्तान सरकार अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर पाती है तो हम अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ सकेंगे और अपने सैनिकों को घर वापस ला पाएंगे।”ट्रंप ने कहा कि ये प्रतिबद्धताएं अलकायदा, आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों से मुक्त नये अफगानिस्तान में दीर्घकालिक शांति स्थापित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम को दर्शाती हैं। साथ ही कहा कि अपने भविष्य के लिए सोचने का काम अंतत: अफगानिस्तान के लोगों पर निर्भर है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की भारत यात्रा रही सफल, पोम्पिओ ने की दोनों देशों के गहरे संबंधों की तारीफ

राष्ट्रपति ने कहा, “इसलिए हम अफगान लोगों से शांति स्थापित करने और उनके देश के लिए नया भविष्य बुनने के अवसर का लाभ लेने की अपील करते हैं।”उन्होंने याद दिलाया कि करीब 19 वर्ष पहले अमेरिकी सैनिक 9/11 हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खात्मे के लिए अफगानिस्तान गए थे। अमेरिका और तालिबान के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते पर आज हस्ताक्षर होने हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़