अमेरिका ने IS के ठिकाने पर ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ गिराया

[email protected] । Apr 14 2017 10:41AM

अमेरिकी सेना ने लड़ाई के लिए तैनात अपना अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम पाकिस्तानी सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट सुरंग परिसर में गुरुवार को गिराया।

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने लड़ाई के लिए तैनात अपना अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम पाकिस्तानी सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट सुरंग परिसर में गुरुवार को गिराया। पेंटागन ने कहा कि ‘जीबीयू 43:बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ बम नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में आईएसआईएस खोरासन के एक ‘‘सुरंग परिसर’’ में गिरा। इस बम का उपनाम ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ (एमओएबी) है।

पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि इस हथियार का लड़ाई में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। 21600 पौंड वजनी जीपीएस निर्देशित एमओएबी अमेरिका का सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु बम है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में बम गिराए जाने की अनुमति दी थी और उन्होंने इस अभियान को ‘‘अत्यंत सफल’’ करार दिया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह वास्तव में एक सफल अभियान रहा। हमें हमारी सेना पर गर्व है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि इससे उत्तर कोरिया को संदेश मिलता है या नहीं। इससे कोई अंतर नहीं पड़ता। उत्तर कोरिया एक समस्या है। इस समस्या का समाधान निकाला जाएगाा।’’ व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बम अफगानिस्तान में स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे गिराया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़