इजरायल के लिए फ्रंट फुट पर खड़ा है अमेरिका, समुद्र में ही मार गिराई मिसाइलें

America
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Oct 20 2023 5:01PM

उत्तरी लाल सागर में नौसेना के विध्वंसक यूएसएस कार्नी ने यमन में हौथी बलों द्वारा लॉन्च किए गए तीन भूमि हमले क्रूज मिसाइलों और कई ड्रोनों को रोक दिया था।

मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के साथ क्षेत्र में अमेरिकी सेना को बढ़ते खतरों का सामना करना पड़ रहा है। नौसेना के एक युद्धपोत ने इज़राइल की ओर जाने वाली मिसाइलों को मार गिराया। बता दें कि इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों को बार-बार ड्रोन हमलों से निशाना बनाया गया। बाद में एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक राजनयिक सहायता केंद्र पर अमेरिकी और गठबंधन बलों पर शुक्रवार सुबह रॉकेट हमला हुआ था। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि दो रॉकेट दागे गए थे, जिसमें कहा गया था कि एक को काउंटर-रॉकेट प्रणाली द्वारा रोका गया था और दूसरे ने एक खाली भंडारण सुविधा पर हमला किया था। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Israel के सुरक्षा कवच पर अब अमेरिका को भी नहीं है भरोसा? वापस करेगा 2 Iron Dome

इससे पहले, उत्तरी लाल सागर में नौसेना के विध्वंसक यूएसएस कार्नी ने यमन में हौथी बलों द्वारा लॉन्च किए गए तीन भूमि हमले क्रूज मिसाइलों और कई ड्रोनों को रोक दिया था। कार्नी की कार्रवाई संभावित रूप से इस संघर्ष में इज़राइल की रक्षा में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए पहले शॉट्स का प्रतिनिधित्व करती है। पेंटागन के प्रेस सचिव जनरल पैट राइडर ने संवाददाताओं से कहा कि मिसाइलें संभावित रूप से इज़राइल की ओर जा रही थीं, लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इस बारे में अपना आकलन पूरा नहीं किया है कि वे क्या निशाना बना रहे थे।

इसे भी पढ़ें: हिज्बुल्ला से दूर रहो... बाइडेन को सताया किस बात का डर, नेतन्याहू को दी नसीहत

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि मिसाइलें जिन्हें पानी के ऊपर से गिराया गया था - अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाकर बनाई गई थीं। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर उन सैन्य अभियानों पर चर्चा की जिनकी अभी तक घोषणा नहीं की गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़