US On India-Canada: जयशंकर के बयान पर अमेरिका ने दिया जवाब, जिम्मेदार लोगों को ठहराया जाना चाहिए जवाबदेह

US On India-Canada
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 30 2023 12:22PM

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन का कहना है कि विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात के दौरान कनाडा विवाद पर चर्चा हुई। जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और हमें उम्मीद है कि कनाडा और भारत दोनों में हमारे दोस्त इस मामले को सुलझाने के लिए मिलकर काम करेंगे

अलगाववादियों और खालिस्तानियों के पनाहगाह बन चुके कनाडा की भारत ने ऐसी खबर ली कि वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अक्ल ठिकाने आ गई। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने वाले ट्रूडो भारत से दोस्ती की वकालत करते नजर आए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ अपनी बातचीत के दौरान निज्जर मुद्दे के संदर्भ में कहा कि भारत निज्जर की हत्या को लेकर लगे उन आरोपों पर गौर करने के लिए तैयार है। 

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति पर चर्चा

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन का कहना है कि विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात के दौरान कनाडा विवाद पर चर्चा हुई। जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और हमें उम्मीद है कि कनाडा और भारत दोनों में हमारे दोस्त इस मामले को सुलझाने के लिए मिलकर काम करेंगे। एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि मुझे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ बैठक करने का मौका मिला। मैंने फिर से दोहराया कि निज्जर हत्या मामले में जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि इस मामले को सुलझाने के लिए कनाडा भारत मिलकर काम करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: China ने तोड़ा समझौता, जयशंकर ने दुनिया को बताया चीन का पूरा सच

बता दें कि एस जयशंकर ने कहा कि भारत ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की संभावित संलिप्तता के कनाडा के आरोपों के संबंध में सूचना पर विचार करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मामला यह है कि कनाडा ने कुछ आरोप लगाए हैं। हमने उन्हें बताया है कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है, लेकिन अगर वे कोई विशिष्ट सूचना तथा कुछ भी प्रासंगिक जानकारी हमारे साथ साझा करने के लिए तैयार हैं, तो हम भी उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़