अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध, ट्रांसपोर्ट कंपनियों को बनाया निशाना

america-imposed-new-sanctions-on-iran
[email protected] । Dec 12 2019 1:03PM

ट्रंप प्रशासन ने ईरान पर बुधवार को नये प्रतिबंध लगाए। अमेरिका ने ईरान के खिलाफ अधिकतम दबाव वाली नीति अपनाई है। इन नये प्रतिबंधों में ईरान की सरकारी पोत कंपनियों और चीन की एक कंपनी को निशाना बनाया गया है, जो ईरान को मिसाइल के पुर्जे बेचती है। इस कदम की घोषणा वित्त और विदेश मंत्रालय ने की।

वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने ईरान पर बुधवार को नये प्रतिबंध लगाए, जिनमें कई परिवहन कंपनियों को निशाना बनाया गया है। इस्लामिक गणराज्य के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के खिलाफ अमेरिका लगातार “अधिकतम दबाव’’ की नीति अपना रहा है।

इसे भी पढ़ें: ईरान ने अमेरिकी प्रतिबंध के खिलाफ प्रतिरोध का बजट पेश किया

इन नये प्रतिबंधों में ईरान की सरकारी पोत कंपनियों और चीन की एक कंपनी को निशाना बनाया गया है, जो ईरान को मिसाइल के पुर्जे बेचती है। साथ ही इनमें पूर्व में प्रतिबंधित ईरानी एअरलाइन महान एअर पर नये जुर्माने भी लगाए गए हैं। इस एअरलाइन पर लेबनान और यमन में ईरान का प्रतिनिधित्व करने वालों को हथियार भेजने का आरोप है। इस कदम की घोषणा वित्त और विदेश मंत्रालय ने की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़