अमेरिका ने नाटो संधि को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई

[email protected] । Jun 10 2017 12:01PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका नाटो संधि के पांचवें अनुच्छेद को लेकर प्रतिबद्ध है। यह संधि सामूहिक रक्षा को लेकर है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका नाटो संधि के पांचवें अनुच्छेद को लेकर प्रतिबद्ध है। यह संधि सामूहिक रक्षा को लेकर है, जिसका मतलब है कि अगर एक सहयोगी पर हमला होता है तो इसे गठबंधन के सभी सदस्यों पर हुआ हमला माना जाएगा। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगियों की सुरक्षा पर प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए ट्रंप ने शुक्रवार को इसके सदस्य देशों को अपनी जीडीपी का दो प्रतिशत रक्षा पर खर्च करने को कहा।

ट्रंप ने रोमानिया के राष्ट्रपति कलाउस योहानिस के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं अमेरिका को अनुच्छेद पांच के प्रति प्रतिबद्ध कर रहा हूं और निश्चित रूप से हम रक्षा करने के लिए वहां हैं और यही वजह है कि मैं लोगों को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे पास बहुत ही मजबूत बल है लेकिन इस तरह का मजबूत बल रखने के लिए पैसे की जरूरत होती है।’’ ट्रंप ने नाटो पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘बिल्कुल, मैं नाटो के अनुच्छेद पांच को लेकर प्रतिबद्ध हूं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘हम नाटो को मजबूत बनाने जा रहे हैं। आपको इसे मजबूत बनाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। आप सिर्फ वही नहीं कर सकते हैं जो पूर्व में होता रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़