Biden in Israel: अमेरिका ने जो कहा वो किया पूरा, नेतन्याहू बोले- 7 अक्टूबर इजरायल के इतिहास का काला दिन

Netanyahu
@IsraeliPM
अभिनय आकाश । Oct 18 2023 2:29PM

9/11 हमले का जिक्र करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के इतिहास में 7 अक्टूबर को काला दिन के रूप में याद रखा जाएगा। सभी उसे याद रखेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज तेल अवीव की अपनी यात्रा पर पहुंचे। बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि हमास को पूरी तरीके से खत्म करने की जरूरत है। अमेरिका ने जो वादे किए थे वो एक्शन के तौर पर निभाया है। बाइडेन ने एयरक्रॉफ्ट कैरियर ग्रुप भेजा है। जिससे की कोई एयर स्ट्राइक करना पड़े तो इन्हीं एयरक्रॉफ्ट कैरियर्स से हो सके। हमास ने लोगों को मारा और बच्चों को जिंदा जलाया। इजरायली सैनिकों को बंधक बनाया। जिन बच्चों को बंधक बनाकर हमास के आतंकी लेकर गए हैं उनका दर्ज हमें नजर आ रहा है। दिख रहा है कि वो कितने घबराए हुए हैं। हमास ने 1400 इजारलियों का कत्ल किया है। 

इसे भी पढ़ें: गाजा के अस्पताल में लोगों के मारे जाने पर PM Modi ने जताया दुख, कहा- हमले के पीछे कौन, जिम्मेदारी तय हो

9/11 हमले का जिक्र करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के इतिहास में 7 अक्टूबर को काला दिन के रूप में याद रखा जाएगा। सभी उसे याद रखेंगे। जर्मन चांसलर ओलांज भी यहां कल आए थे। एक सिविलाइज वर्ल्ड चाहे वो जर्मनी हो या अमेरिका यहां पर आकर दिखा रहे हैं कि हमास जैसे संगठन की जगह नहीं है। नेतन्याहू ने एक बार फिर दोहराया कि इजरायल हमास का खात्मा करेंगा। ये हमारा संकल्प है। इस पूरे इलाके की सुरक्षा के साथ ही दुनिया के लिए भी हमास का खात्मा जरूरी है। अमेरिका हमारा बहुत अच्छा दोस्त है। हमारे साथ यहां पर खड़ा है। ऐसे माहौल में आना ये बताता है कि आप भी यहूदियों के साथ खड़े हैं। 

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल का साथ देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।  

इसे भी पढ़ें: AIR Force 1 इजरायल में कर गया लैंड, अमेरिकी राष्ट्रपति की हाई रिस्क विजिट से दुनिया को क्या उम्मीद है?

बता दें कि अस्पताल में हुए विस्फोट के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन की पश्चिम एशिया की यात्रा रद्द हो गई है। बाइडन की इस यात्रा से युद्ध से उत्पन्न संकट के समाधान की उम्मीद थी। जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके देश ने अम्मान में बुधवार को होने वाले क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया है, जिसमें बाइडन जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात करने वाले थे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़