अमेजन वर्षावन आग: इस शर्त पर आर्थिक सहायता लेने के लिए तैयार हुआ ब्राजील
अमेजन वर्षावन में लगी आग को बुझाने के लिए ब्राजील अब इस शर्त पर विदेशी आर्थिक सहायता लेने के लिए तैयार हो गया है कि इस धन पर लातिन अमेरिकी देश का नियंत्रण होगा। राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो के प्रवक्ता ओटावियो रिगो बरोज ने कहा कि ब्राजील सरकार राष्ट्रपति के जरिए संगठनों और देशों से आर्थिक मदद लेने को तैयार है।
रियो डी जिनेरियो। अमेजन वर्षावन में लगी आग को बुझाने के लिए ब्राजील अब इस शर्त पर विदेशी आर्थिक सहायता लेने के लिए तैयार हो गया है कि इस धन पर लातिन अमेरिकी देश का नियंत्रण होगा। राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो के प्रवक्ता ओटावियो रिगो बरोज ने कहा कि ब्राजील सरकार राष्ट्रपति के जरिए संगठनों और देशों से आर्थिक मदद लेने को तैयार है। उन्होंने कहा कि आवश्यक बिंदु यह है कि यह पैसा, ब्राजील में प्रवेश करने पर, ब्राजील के लोगों के नियंत्रण में होगा।
#BREAKING Brazil's Bolsonaro open to foreign aid for Amazon fires: spokesman
— AFP news agency (@AFP) August 27, 2019
इसे भी पढ़ें: अमेजन आग की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई ब्राजील के राष्ट्रपति की आलोचना
गौरलतब है कि ब्राजील ने जी-7 देशों की ओर से की गई मदद की पेशकश ठुकरा दी थी। राष्ट्रपति के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ ओनिक्स लोरेन्जॉनी ने ‘जी1 न्यूज’ वेबसाइट से कहा था, ‘‘हम (मदद की पेशकश की) सराहना करते हैं लेकिन शायद वे संसाधन यूरोप में पुन:वनीकरण के लिए ज्यादा जरूरी हैं।’’
अन्य न्यूज़