अल्बानिया ने सुरक्षा कारणों से ईरानी राजनयिकों को निष्कासित किया

albania-expels-iranian-diplomats-for-security-reasons
[email protected] । Dec 20 2018 12:56PM

अल्बानिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एडलिरा प्रेंदी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि इन राजनयिकों पर ‘‘देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में संलिप्तता” का संदेह था।

तिराना। अल्बानिया ने सुरक्षा कारणों से ईरान के दो राजनयिकों को निष्काषित कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने एक की पहचान राजदूत के रूप में की और कहा है कि इस जोड़े ने बाल्कान शहर में आतंकवादी हमलों की साजिश रची थी।

अल्बानिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एडलिरा प्रेंदी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि इन राजनयिकों पर ‘‘देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में संलिप्तता” का संदेह था। साथ ही उन्होंने बताया कि यह फैसला अन्य देशों के साथ परामर्श करने के बाद लिया गया।

उन्होंने कूटनीतिज्ञों के नाम या उनके कथित अपराध की प्रकृति के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। बहरहाल, इस कदम का स्वागत करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बयान में इन राजनियकों को, “अल्बानिया में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने वाले दो ईरानी एजेंट” बताया। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन ने भी इनमें से एक की पहचान राजदूत के तौर पर की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़