अल्बानिया ने सुरक्षा कारणों से ईरानी राजनयिकों को निष्कासित किया
अल्बानिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एडलिरा प्रेंदी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि इन राजनयिकों पर ‘‘देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में संलिप्तता” का संदेह था।
तिराना। अल्बानिया ने सुरक्षा कारणों से ईरान के दो राजनयिकों को निष्काषित कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने एक की पहचान राजदूत के रूप में की और कहा है कि इस जोड़े ने बाल्कान शहर में आतंकवादी हमलों की साजिश रची थी।
अल्बानिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एडलिरा प्रेंदी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि इन राजनयिकों पर ‘‘देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में संलिप्तता” का संदेह था। साथ ही उन्होंने बताया कि यह फैसला अन्य देशों के साथ परामर्श करने के बाद लिया गया।
Prime Minister Edi Rama of Albania just expelled the Iranian ambassador, signaling to Iran’s leaders that their support for terrorism will not be tolerated. We stand with PM Rama and the Albanian people as they stand up to Iran’s reckless behavior in Europe and across the globe.
— John Bolton (@AmbJohnBolton) December 19, 2018
I commend PM Edi Rama’s expulsion of two Iranian agents who plotted terrorist attacks in #Albania. European nations have thwarted three Iranian plots this year alone. The world must stand together to sanction #Iran’s regime until it changes its destructive behavior.
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) December 19, 2018
उन्होंने कूटनीतिज्ञों के नाम या उनके कथित अपराध की प्रकृति के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। बहरहाल, इस कदम का स्वागत करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बयान में इन राजनियकों को, “अल्बानिया में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने वाले दो ईरानी एजेंट” बताया। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन ने भी इनमें से एक की पहचान राजदूत के तौर पर की।
अन्य न्यूज़