ऑस्ट्रेलिया जा रहा एयर कनाडा का विमान वायुमंडलीय विक्षोभ से टकराया

air-canada-plane-going-to-australia-collides-with-atmospheric-fermentation
[email protected] । Jul 12 2019 10:42AM

जब हम विक्षोभ से टकराए तो मैं उठी और मैंने देखा कि मेरे बच्चों ने सुरक्षा पेटी बांधी हुई है या नहीं। अगली चीज मैंने देखी कि कुछ लोग उछलकर विमान की छत से टकरा गए।’’

होनोलूलू। ऑस्ट्रेलिया जाने वाले एयर कनाडा का एक विमान बृहस्पतिवार को वायुमंडलीय विक्षोभ की चपेट में आ गया और जिन यात्रियों ने सुरक्षा पेटी नहीं बांधी हुई थी वे विमान की छत से जा टकराए। इसके बाद आपात स्थिति में विमान को हवाई में उतारना पड़ा। एयर कनाडा की प्रवक्ता एंजेला मा ने एक बयान में बताया कि वैंकूवर से सिडनी जा रहा विमान अचानक से बिना पूर्वानुमान के वायुमंडलीय विक्षोभ से टकरा गया। एक यात्री स्टेफनी बीम ने बताया, ‘‘विमान थोड़ा-सा नीचे चला गया।

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया 210 टन कचरा ऑस्ट्रेलिया को वापस भेजेगा

जब हम विक्षोभ से टकराए तो मैं उठी और मैंने देखा कि मेरे बच्चों ने सुरक्षा पेटी बांधी हुई है या नहीं। अगली चीज मैंने देखी कि कुछ लोग उछलकर विमान की छत से टकरा गए।’’

इसे भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर के तीसरे शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

बीम ने बताया कि उनके पीछे बैठी महिला छत से इतनी जोर से टकराई कि ऑक्सीजन मास्क का बॉक्स टूट गया। आपात बचावकर्ताओं ने बताया कि 37 यात्रियों और क्रू सदस्य घायल हुए हैं जिनमें से नौ को गंभीर चोटें आयी हैं। होनोलूलू के आपात चिकित्सा सेवा प्रमुख डीन नकानो ने बताया कि घायलों में बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़