फर्जी वीडियो के बाद अब चीनी सेना की नई चाल, 10 टॉप यूजर्स को गलवान घाटी के पत्थर गिफ्ट देगा

PLA
अभिनय आकाश । Jan 8 2022 1:29PM

चीनी सेना की वेस्टर्न थियेटर कमांड ने अपने एक सोशल प्लेयफॉर्म विवो पर जारी करते हुए एक बैनर को पब्लिश किया है। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि 1 फरवरी को इस पोस्ट को शेयर करने वाले 10 भाग्यशाली लोगों को उपहार के रूप में गलवान का पत्थर भेजा जाएगा।

लद्दाख में एक बार फिर चीन भारत को उलझाने की कोशिश में लगा हुआ है और प्रौपोगेंडा फैलाने की कोशिश कर रहा है। फर्जी वीडियो जारी करने के बाद अब चीनी सेना अपने नागरिकों को गलवान का पत्थर गिफ्ट करने की योजना बना रही है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थियेटर कमांड ने 1 फरवरी से लोगों को गलवान घाटी के पत्थरों को गिफ्ट देने का ऐलान किया है। चीनी सेना की वेस्टर्न थियेटर कमांड ने अपने एक सोशल प्लेयफॉर्म विवो पर जारी करते हुए एक बैनर को पब्लिश किया है। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि 1 फरवरी को इस पोस्ट को शेयर करने वाले 10 भाग्यशाली लोगों को उपहार के रूप में गलवान का पत्थर भेजा जाएगा।  इस पोस्टर में चीनी सैनिक किसी पहाड़ी इलाके में एक नदी के किनारे गश्त लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: दक्षिणी चीन के कैफेटेरिया में विस्फोट में 16 लोगों की मौत

एक इंच भी नहीं देंगे

चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड ने सोशल अकाउंट से शेयर की गई पोस्ट में चीनी भाषा में लिखा था 'शानदार परिदृश्य, एक इंच नहीं छोड़ना है।' गलवान घाटी में 15 जून की रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष के बाद चीनी सरकार का भारत को उकसाने वाला यह नया प्रयास है। 15 जून की रात को हुए संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि चार चीनी सैनिक भी मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़