इजरायल के बाद अब दोस्त रूस ने कर दिया बड़ा ऐलान, इस ज्वाइंट वेंचर से मालदीव और चीन दोनों हो जाएंगे परेशान

Russia
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 16 2024 7:56PM

भारत जल्द ही रूस के साथ मिलकर एक बेहद ही रणनीतिक एयरपोर्ट खरीद सकता है। ये एयरपोर्ट श्रीलंका के मटाला शहर में स्थित है। इस एयरपोर्ट को मटाला राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है।

मालदीव विवाद में इजरायल ने जिस तरह से भारत का साथ दिया उसने दुनिया को हैरान कर दिया। इजरायल ने भारत से दोस्ती निभाते हुए मालदीव की धज्जिय़ां उड़ा दी। इजरायल ने दुनिया से कहा कि लक्षद्वीप घूमने जाइए। इजरायल ने तो यहां तक कह दिया कि लक्षद्वीप में निवेश करना चाहता है। लेकिन मालदीव विवाद के बीच भारत के एक और दोस्त रूस का भी बयान सुनने लायक है। रूस ने भारत का नाम लेकर जो कहा है वो मालदीव के रातों की नींद उड़ा सकता है। रूस ने भारत को एक बड़ा ऑफर दिया है। रूस भारत के साथ मिलकर एक एयरपोर्ट खरीदना चाहता है। ये एयरपोर्ट ऐसी जगह पर स्थित है जहां पर भारत, चीन और मालदीव दोनों को एक साथ शिकस्त दे सकता है।

इसे भी पढ़ें: India-Maldives Relations | विवाद के बीच मालदीव छोड़ने के लिए भारतीय सेनाएं सरकारी निर्देशों का करेंगी इंतजार, सूत्रों से मिली जानकारी

भारत जल्द ही रूस के साथ मिलकर एक बेहद ही रणनीतिक एयरपोर्ट खरीद सकता है। ये एयरपोर्ट श्रीलंका के मटाला शहर में स्थित है। इस एयरपोर्ट को मटाला राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये एयरपोर्ट हंबनटोटा बंदरगाह से केवल 18 किलोमीटर दूर है। हंबनटोटा श्रीलंका का वो बंदरगाह है जिसपर चीन ने 99 साल तक के लिए कब्जा कर रखा है। यानी अगर भारत रूस के साथ मिलकर मटाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट खरीद लेता है तो वो हंबनटोटा में बैठे चीन के  बेहद करीब आ जाएगा। ये भारत की रणनीतिक और कूटनीतिक जीत होगी।

इसे भी पढ़ें: लाई चिंग-ते की जीत पर बौखलाया ड्रैगन, खाई कसम- चीन को एक होने से कोई नहीं रोक सकता

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका में रूस के राजदूत ने कहा है कि हम मटाला एयरपोर्ट को भारत के साथ मिलकर चला सकते हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका का ये एयरपोर्ट फिलहाल बेकार पड़ा है। शुरुआत में तो कई इंटरनेशनल एयरलाइंस इस एयरपोर्ट में अपने विमान लेकर आई। लेकिन धीरे धीरे ये एयरपोर्ट बेकार हो गया। लेकिन रूस अब भारत के साथ एक ज्वाइंट वेंचर करना चाहता है और इस एयरपोर्ट को अब दोबारा चलाना चाहता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़