आखिर क्यों समुद्र में तोपों से लगातार गोले दाग रहा है उत्तर कोरिया, सीमा पार से क्या किम जोंग पर मंडरा रहा है कोई बड़ा खतरा?

North Korea
ANI
रेनू तिवारी । Dec 6 2022 11:36AM

एक बार फिर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खिचने के लिए नॉर्थ कोरिया ने एक साथ 130 गोले दागे। उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने दक्षिण में सीमा पार सैन्य अभ्यास का पता लगाने के बाद अपने पूर्वी और पश्चिमी तटों से समुद्र में 130 से अधिक तोपों के गोले दागे।

सियोल। एक बार फिर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खिचने के लिए नॉर्थ कोरिया ने एक साथ 130 गोले दागे। उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने दक्षिण में सीमा पार सैन्य अभ्यास का पता लगाने के बाद अपने पूर्वी और पश्चिमी तटों से समुद्र में 130 से अधिक तोपों के गोले दागे। सियोल ने कहा कि कुछ गोले समुद्री सीमा के पास एक बफर जोन में गिरे जो तनाव को कम करने के लिए बनाए गए 2018 के अंतर-कोरियाई समझौते का उल्लंघन था। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दक्षिण कोरियाई सेना ने गोलीबारी को लेकर उत्तर को कई चेतावनी संदेश भेजे।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में चावल मिल में हादसा, ‘बॉयलर’ का एक हिस्सा धंसने से दो मजदूरों की मौत 

 उत्तर कोरिया ने तोपो से दागे गोले

 उत्तर कोरिया की सेना ने कहा कि उसने सीमावर्ती इकाइयों को अंतर्देशीय सीमा क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई गोलीबारी के अभ्यास के जवाब में लगातार दूसरे दिन समुद्र में तोपों से फिर गोले दागने का आदेश दिया है। उत्तर कोरिया के उसकी पश्चिमी व पूर्वी समुद्री सीमा में तोपों से करीब 130 गोले दागने के एक दिन बाद उत्तर कोरियाई पीपुल्स आर्मी जनरल स्टाफ ने यह बयान दिया है। उत्तर कोरिया के इस कदम से दोनों पड़ोसियों के सबंध और तनावपूर्ण होने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भारत-मध्य एशिया बैठक में अजित डोभाल ने कहा, आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करना प्राथमिकता होनी चाहिए 

उत्तर कोरिया को सीमा क्षेत्र में दक्षिण कोरिया कर रहा है सैन्य अभ्यास

उत्तर कोरिया के एक अज्ञात सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कोरिया को सीमा क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई तोपों के अभ्यास के संकेत मिले हैं और इसलिए तोपों से मंगलवार को गोलाबारी की योजना दक्षिण कोरिया के लिए एक चेतावनी है। तटीय शहर चीयोवान के नजदीक दक्षिण कोरिया सोमवार से बुधवार तक सैन्य अभ्यास कर रहा है, जिसके जवाब में उत्तर कोरिया की ओर से यह कार्रवाई की गई। उत्तर कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी पश्चिमी व पूर्वी तटीय इकाइयों को चेतावनी के तौर पर तोपों से गोले दागने का निर्देश दिया है, क्योंकि चीयोवान क्षेत्र से दक्षिण-पूर्व में दक्षिण कोरिया के दर्जनों प्रक्षेप्य (प्रोजेक्टाइल) दिखने की बात सामने आई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़