अफगानिस्तान में लौटा कट्टरता का दौर, तालिबानियों ने की सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या

Taliban
रेनू तिवारी । Aug 6 2021 4:23PM

अफगान गृह मंत्रालय के अनुसार अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या की कर दी है। तालिबान ने अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या की जिम्मेदारी ली।

काबुल, अफगानिस्तान। अफगान गृह मंत्रालय के अनुसार अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या की कर दी है। तालिबान ने अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या की जिम्मेदारी ली।

इसे भी पढ़ें: संसदीय समिति ने सरकार को पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि पर पुन: विचार विमर्श का सुझाव दिया

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि समूहों के लड़ाकों ने दावा खान मेनपाल को मार डाला था, जो स्थानीय और विदेशी मीडिया के लिए सरकार के प्रेस अभियान चलाते थे। मुजाहिद ने बाद में जारी एक बयान में कहा कि मेनपाल "मुजाहिदीन के एक विशेष हमले में मारा गया था" और उसे "उसके कामों की सजा दी गई थी। मुजाहिद ने और अधिक जानकारी नहीं दी।

इसे भी पढ़ें: विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत लगभग 12,500 लड़कियों को मिल रहा है लाभ: सरकार

पत्रकारों के लिए अफगानिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। नागरिकों के खिलाफ हाल के कई हमलों का दावा इस्लामिक स्टेट द्वारा किया गया है, हालांकि इन हमलो के लिए सरकार अक्सर तालिबान को जिम्मेदार ठहराती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़