550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

Jinping
Creative Common
अभिनय आकाश । May 2 2024 7:59PM

चीन और पाकिस्तान की दोस्ती को हिमालय से ऊंचा बताने वाले पाकिस्तानी आज चीन और पाकिस्तान की दोस्ती को शक भरी निगाहों से देख रहे हैं। पाकिस्तानियों को लग रहा है कि चीन से पाकिस्तान की दोस्ती लंबी नहीं चलेगी। इसकी वजह चीन की खबर है। जैसे ही चीन ने पाकिस्तान से बकाया मांगना शुरू किया पाकिस्तानी चीन से दोस्ती को भूल गए।

अक्सर पर दुकानों पर लिखा पाते हैं कि उधारी प्रेम की कैंची होती है, ये  सब रिश्तों को खा जाती है। इसका मतलब है कि जब आप एक दूसरे को जानते है आपने उसको उधार दिया पर वो पैसे समय पर नहीं लौटाता तो इस स्तिथि में झगड़ा बढ़ने का आसार ज़्यादा हो जाता है। यही हाल अब भारत के पड़ोसी मुल्क और आपस में जिगरी दोस्त के बीच देखने को मिल रहा है। कभी चीन और पाकिस्तान की दोस्ती को हिमालय से ऊंचा बताने वाले पाकिस्तानी आज चीन और पाकिस्तान की दोस्ती को शक भरी निगाहों से देख रहे हैं। पाकिस्तानियों को लग रहा है कि चीन से पाकिस्तान की दोस्ती लंबी नहीं चलेगी। इसकी वजह चीन की खबर है। जैसे ही चीन ने पाकिस्तान से बकाया मांगना शुरू किया पाकिस्तानी चीन से दोस्ती को भूल गए। 

इसे भी पढ़ें: Jinping से भीख में मिला मून मिशन का फ्री टिकट, चांद पर कैसे पहुंच गया पाकिस्तान?

जिनपिंग ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बकाया वसूली का अल्टीमेटम दे दिया है। जिनपिंग ने शहबाज से कहा है कि वो पाकिस्तानी बिजली कंपनियों का बकाया लौटा दे। चीन की बिजली कंपनियों का पाकिस्तान पर 550 अरब रुपये बकाया है। पाकिस्तान कंगाली की वजह से इस बिल का भुगतान नहीं कर पाया है। अब चीन के अल्टीमेटम के बाद टेंशन में आए शहबाज शरीफ भागे-भागे बीजिंग जाने वाले है। इससे पहले भी चीन की कंपनियां पाकिस्तान को ब्लैकआउट करने की धमकी दे चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: China-US के बीच फिर से शुरू होगी पांडा डिप्लोमेसी, प्यारा सा दिखने वाला जानवर पिघलाएगा रिश्तों में जमी बर्फ

बकाया न मिलने पर अगर चीन की कंपनियों ने बिजली की आपूर्ति बंद कर दिया तो पाकिस्तान का हाल बेहाल हो सकता है। चीन की कंपनियों ने बिजली देनी बंद कर दी तो पाकिस्तान ठप्प पड़ जाएगा। वैसे पाकिस्तान सूई से लेकर जहाज तक हर चीज को लेकर चीन पर निर्भर है। सीपैक पर भी चीन पाकिस्तान से ठगा महसूस कर रहा है। इसके बाद चीन की कंपनियां पाकिस्तान से भाग रही हैं। चीन ने पाकिस्तान को 67 अरब डॉलर का कर्ज भी दिया है। सीपैक के नाम पर बड़ा निवेश किया है। लेकिन अब पाकिस्तान में चीन के नागरिकों की जान भी सुरक्षित नहीं। साफ है कि पाकिस्तान में इतने ज्यादा पैसे डूबने से नाराज चीन अब उससे अपनी पाई पाई वसूल करना चाहता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़