सीरिया भागी महिला ने अमेरिका वापस लौटने के मामले पर ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया
मुथाना ने कहा है कि वह अमेरिका लौटने के बाद संघीय आरोपों का सामना करने के लिये तैयार हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका से भागकर सीरिया में इस्लामिक स्टेट के एक लड़ाके से शादी करने वाली अलबामा की एक महिला ने अमेरिका वापस लौटने के मामले पर ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। महिला अपने 18 महीने के बेटे के साथ वापस अमेरिका लौटना चाहती है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप ने उसे ऐसा करने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है। होदा मुथाना (24) 2014 में सीरिया में इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गई थीं। उन्होंने अपने परिजनों को बताया था कि वह अटलांटा और जॉर्जिया के दौरे पर जा रही हैं।
इसे भी पढ़े: अफगानिस्तान में शांति के लिये वार्ता करेंगे अमेरिका और तालिबान
अदालती दस्तावेजों के मुताबिक वह कॉलेज छोड़कर और अपनी फ़ीस के पैसों से तुर्की का टिकट ख़रीदकर अमेरीका से भाग गई थी। बाद में तुर्की के रास्ते वह सीरिया पहुंची, जहां उन्होंने आईएस के दो लड़कों से शादी की जिनकी युद्ध में मौत हो गई। बीते साल दिसंबर में वह सीरिया के अल हाल शरणार्थी शिविर में पहुंच गई। होदा के वकील अली अहमद मुथाना ने बृहस्पतिवार को मुकदमा दायर किया था जिसमें ट्रंप प्रशासन पर होदा की नागरिकता खत्म करने की "गैरकानूनी कोशिश" करने का आरोप लगाया गया है। मुथाना ने कहा है कि वह अमेरिका लौटने के बाद संघीय आरोपों का सामना करने के लिये तैयार हैं।
अन्य न्यूज़