रूसी हमलों के एक सप्ताह बाद धमाकों से फिर दहला कीव

Ukraine attack
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

हमले में अपार्टमेंट के कईं ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए और एक गैर-आवासीय भवन में आग लग गई। उन्होंने कहा कि एक इमारत के मलबे से 18 लोगों को बचाया गया और बचावकर्मी इसके नीचे फंसे दो अन्य लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

यूक्रेन के कई शहरों में पिछले सप्ताह रूस द्वारा किए गए हमलों के बाद सोमवार को मध्य कीव एक बार फिर कई धमाकों से दहल गया। इस दौरान कईं इमारतों में आग लग गई और लोगों को आश्रय गृहों की ओर रूख करना पड़ा। हमले में रूसी बलों द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन में ईरानी शाहेद शामिल थे। कीव पर पिछले दिनों किए गए हवाई हमलों में ज्यादातर मिसाइल शामिल थी। हमले में कितने ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, इसकी संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं थी। कीव शहर के मेयर विटाली क्लिचको ने कहा कि राजधानी का मध्य शेवचेंको जिला इस हमले से प्रभावित हुआ है।

हमले में अपार्टमेंट के कईं ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए और एक गैर-आवासीय भवन में आग लग गई। उन्होंने कहा कि एक इमारत के मलबे से 18 लोगों को बचाया गया और बचावकर्मी इसके नीचे फंसे दो अन्य लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में एक ड्रोन की तस्वीर कैद की। हालांकि, हमले में हताहत हुए लोगों के बारे में तत्काल जानकारी उपलब्ध नहीं थी। रूस हाल के सप्ताह में बिजली केंद्रों सहित बुनियादी ढांचे को लक्षित करने के लिए तथाकथित आत्मघाती ड्रोन का बार-बार उपयोग कर रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूरी रात और पूरी सुबह, दुश्मन ने हमारे देश के लोगों को आतंकित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कामिकेज ड्रोन और मिसाइलें पूरे यूक्रेन पर हमला कर रही हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘दुश्मन हमारे शहर पर हमला कर सकता है, लेकिन हमें कमजोर नहीं कर सकता।’’ सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तस्वीरों और पोस्ट में स्पष्ट रूप से मध्य कीव के क्षेत्र में हवा में उड़ते ड्रोन और आग लगने के कारण काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।

एक वीडियो में लगातार गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती थी, जो ड्रोन को मार गिराने की कोशिश कर रही थी। विस्फोट उसी मध्य जिले में किये गए जहां एक सप्ताह पहले एक रूसी मिसाइल ने बच्चों के खेल के मैदान और कीव नेशनल यूनिवर्सिटी की मुख्य इमारतों के पास चौराहे को निशाना बनाया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि रूसी बलों ने कीव पर ईरानी शाहेद ड्रोन से हमला किया।

दरअसल, बीते दिनों क्रीमिया से यूक्रेन को जोड़ने वाले पुल पर बमबारी की गई थी। इसका मकसद रूस से यूक्रेन में सैन्य सामग्री एवं रसद आपूर्ति रोकना था। हालांकि, पुल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा और कुछ घंटों बाद ही इसे फिर खोल दिया गया। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार रात अपने संबोधन में कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र के बखमुट और सोलेदार शहरों के आसपास भारी लड़ाई चल रही थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़