Khyber suicide blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 1 साल में हुए 666 आतंकवादी हमले, ताजा आत्मघाती अटैक में 1 पुलिस अधिकारी की मौत

Khyber suicide blast
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 25 2023 5:47PM

पेशावर कैपिटल सिटी के पुलिस अधिकारी अशफाक अनवर ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि अतिरिक्त स्टेशन हाउस ऑफिस फरहाद अली उस पुलिस दल का हिस्सा थे जो कथित आत्मघाती हमलावर का पीछा कर रहे थे और विस्फोट में शहीद हो गए।

खैबर पख्तूनख्वा के खैबर इलाके में विस्फोट की सूचना मिली है। जियो न्यूज ने मंगलवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले में एक विस्फोट की सूचना के बाद कम से कम एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है। स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) गुल वली ने कहा कि अतिरिक्त एसएचओ अदनान अफरीदी विस्फोट में मारे गए। 

इसे भी पढ़ें: Pakistani दुल्हन को निकाह में सोने में तोला गया, Viral हो रहा शाही शादी का वीडियो

पेशावर कैपिटल सिटी के पुलिस अधिकारी अशफाक अनवर ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि अतिरिक्त स्टेशन हाउस ऑफिस फरहाद अली उस पुलिस दल का हिस्सा थे जो कथित आत्मघाती हमलावर का पीछा कर रहे थे और विस्फोट में शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल इलाके में पहुंचा था।

इलाके में 1 साल में 666 आतंकवादी हमले

इस अटैक से एक दिन पहले ही एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बीते एक साल के भीतर 666 आतंकवादी हमले हुए। स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। आंकड़े 18 जून 2022 से 18 जून 2023 के बीच के हैं। इस दौरान 382 गोलियों से हमले, 107 ग्रेनेड अटैक, 145 आईईडी विस्फोट, 15 रॉकेट हमले और 15 आत्मघाती हमलों के अलावा दो कार बम हमले भी शामिल हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़