उत्तरी मेक्सिको में बंदूकधारियों के हमले में 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Mexico
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 30 2023 12:49PM

सीमावर्ती राज्य सोनोरा के स्यूदाद ओब्रेगॉन शहर में हुए हमले में मृतकों में से दो की उम्र 18 साल से कम थी और घायलों में से पांच बच्चे थे। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में भर्ती लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई गई है।

उत्तरी मेक्सिको में शुक्रवार तड़के तीन बंदूकधारियों ने एक पार्टी में धावा बोल दिया और पार्टी में आए लोगों पर गोलियां चला दीं, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। सीमावर्ती राज्य सोनोरा के स्यूदाद ओब्रेगॉन शहर में हुए हमले में मृतकों में से दो की उम्र 18 साल से कम थी और घायलों में से पांच बच्चे थे। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में भर्ती लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि 13 अन्य का इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने दूसरी बार कांग्रेस को किया बाईपास, इजरायल को 147.5 मिलियन डॉलर का हथियार बेचने जा रहा

पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की घटना एक संदिग्ध कार्टेल सदस्य पर हमला था जो हत्या और अन्य आरोपों में वांछित था। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध कार्टेल सदस्य ने भागने की कोशिश की लेकिन मारा गया। पुलिस के बयानों के अनुसार, जबकि तीन हमलावर पार्टी में घुस आए, चौथा बंदूकधारी पहले से ही कार्यक्रम स्थल पर था। हमलावर भागने में सफल रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़