यमन में ड्रोन हमले में 5 अल कायदा संदिग्धों की मौत

[email protected] । Apr 19 2017 5:21PM

यमन में अमेरिकी ड्रोन द्वारा किये गये दो हमलों में पांच संदिग्ध अल कायदा आतंकियों की मौत हो गयी। वाशिंगटन ने ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से जेहादियों के खिलाफ जंग को तेज कर दी है।

अदन। यमन में कथित तौर पर अमेरिकी ड्रोन द्वारा किये गये दो हमलों में पांच संदिग्ध अल कायदा आतंकियों की मौत हो गयी। सैन्य सूत्रों ने आज कहा कि वाशिंगटन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में सत्ता संभालने के बाद से जेहादियों के खिलाफ अपनी जंग को तेज कर दी है। सूत्रों ने कहा कि दक्षिणी प्रांत शाबवा में एक हमले में ड्रोन ने एक वाहन को निशाना बनाया जिसमें दो संदिग्ध आतंकी मारे गये।

उन्होंने कहा कि आतंकियों के कब्जे वाली राजधानी सना के पूर्व में मारिब प्रांत में दूसरे हमले ने एक कार को निशाना बनाया जिसमें तीन आतंकी मारे गये। शाबवा और मारिब दोनों के अधिकतर इलाकों पर सऊदी अरब समर्थित सरकारी बलों का कब्जा है लेकिन अल कायदा ने उनमें और विद्रोहियों के बीच होने वाले संघर्ष का फायदा उठाकर इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है। पेंटागन ने तीन अप्रैल को कहा था कि उसने 28 फरवरी के बाद से यमन में जेहादियों को निशाना बनाते हुये 70 से ज्यादा हमले किये।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़