ईरान के दक्षिण पश्चिम में 5.7 तीव्रता का भूकंप, जान माल का नुकसान नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 8 2019 5:28PM
ईरान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में इराक की सीमा के समीप भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। देश के भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप साढ़े 11 बजे आया। उसका केंद्र खुजिस्तान प्रांत के मस्जिद सुलेमान में 17 किलोमीटर की गहराई पर था।
तेहरान। ईरान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में इराक की सीमा के समीप भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। देश के भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप साढ़े 11 बजे आया। उसका केंद्र खुजिस्तान प्रांत के मस्जिद सुलेमान में 17 किलोमीटर की गहराई पर था।
magnitude 5.7 earthquake hit Iran’s southwestern province of Khuzestan on Monday pic.twitter.com/s0P7miAfhh
— Tasnim News Agency (@Tasnimnews_EN) July 8, 2019
सरकारी टीवी के अनुसार जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। वैसे सरकारी टीमें अब भी स्थिति का आकलन करने में जुटी हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़