नेपाल में आंधी-तूफान का कहर, 27 लोगों की मौत 400 घायल
नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि घायलों का उपचार कई अस्पतालों मेंचल रहा है। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने लोगों के मारे जाने की घटना पर दुख व्यक्त किया तथा मृतकों के परिजन के प्रति समवेदना व्यक्त की है।
काठमांडू। दक्षिणी नेपाल के अनेक गांवों के भीषण आंधी-तूफान की चपेट में आने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 400 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह तूफान रविवार शाम बारा तथा परसा जिलों में आया। राजधानी काठमांडू से 128 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बारा जिले में तू्फान से 24 लोगों की और परसा जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
#Nepal: At least 27 persons including one Indian national killed and over 600 injured in a massive storm in various parts of Bara and Parsa district; Rescue and relief work underwayhttps://t.co/qEXOmQmqzH pic.twitter.com/m368vPOluV
— Doordarshan News (@DDNewsLive) April 1, 2019
नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि घायलों का उपचार कई अस्पतालों मेंचल रहा है। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने लोगों के मारे जाने की घटना पर दुख व्यक्त किया तथा मृतकों के परिजन के प्रति समवेदना व्यक्त की है। अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है।
Massive rainstorm in #Nepal leaves 27 dead, 400 injured; #army called out for relief operations pic.twitter.com/10F1SDyfJA
— Chowkidar Chirag Vasani (@ChiragVasani15) April 1, 2019
#Nepal: At least 27 killed, around 500 injured in a massive storm in Bara and Parsa districts; rescue and relief work on; PM K.P. Sharma Oli expresses grief and condolences to bereaved families pic.twitter.com/O8ORNuLWul
— Doordarshan News (@DDNewsLive) April 1, 2019
अन्य न्यूज़