सोमालिया में हवाई हमले में अल-शबाब के 20 लड़ाके ढेर : अमेरिकी सेना
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका ने अल-कायदा से संबद्ध अफ्रीका के चरमपंथी समूह अल-शबाब के खिलाफ हवाई हमले बढ़ा दिये हैं। इस साल अमेरिका ने 23 हवाई हमले किये हैं।
जोहानिसबर्ग। अमेरिकी सेना ने कहा है कि मध्य सोमालिया में एक हवाई हमले में अल-शबाब चरमपंथी समूह के 20 लड़ाके मारे गये हैं। इस घटना से एक दिन पहले इलाके में किये गये हवाई हमले में 35 लड़ाके मारे गये थे। अफ्रीकी महाद्वीप में अमेरिकी कमान का कहना है कि यह हमला हीरान क्षेत्र में शेबीलेय के निकट सोमवार को हुआ।
इसे भी पढ़ें: सोमालिया में अमेरिकी हवाई हमले में अल शबाब के 35 चरमपंथी ढेर
इसमें एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका ने अल-कायदा से संबद्ध अफ्रीका के चरमपंथी समूह अल-शबाब के खिलाफ हवाई हमले बढ़ा दिये हैं। इस साल अमेरिका ने 23 हवाई हमले किये हैं।
इसे भी पढ़ें: सोमालिया में राष्ट्रपति निवास के बाहर दोहरा आत्मघाती हमला, सात लोगों की मौत
U.S., Federal Government of Somalia target al-Shabaab encampment - https://t.co/7atOHr1We4 pic.twitter.com/PyRkjAMjZS
— US AFRICOM (@USAfricaCommand) February 26, 2019
अन्य न्यूज़