जश्न मना रहे तालिबानियों ने बरसाईं गोलियां, बच्चों समेत 17 लोगों की मौत, 41 जख्मी

Taliban

जख्मियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अस्पताल पूरी तरह से भरे हुए हैं। डॉक्टर आनन-फानन में जख्मियों का उपचार कर रहे हैं।

काबुल। तालिबान ने पंजशीर में कब्जा करने का दावा किया। जिसके बाद तालिबान के चरमपंथियों ने जश्न मनाते हुए गोलियां बरसाईं। जिसमें कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 41 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान के चरमपंथियों द्वारा की गई गोलीबारी में बच्चों की भी मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: पंजशीर घाटी में ही हैं अमरूल्ला सालेह, तालिबान को तबाह करने की बना रहे योजना 

जख्मी का चल रहा इलाज

जख्मियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अस्पताल पूरी तरह से भरे हुए हैं। डॉक्टर आनन-फानन में जख्मियों का उपचार कर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि आपतकालीन कमरे में ही डॉक्टर ऑपरेशन करने में जुटे हुए है।

आपको बता दें कि तालिबान के दावे को पंजशीर घाटी की सुरक्षा में तैनात नॉर्दन एलायंस ने खारिज कर दिया और अभी तक 1200 से अधिक तालिबान के चरमपंथियों को ढेर करने का दावा किया। दरअसल, तालिबान लगातार पंजशीर में घुसपैठ की कोशिशों में जुटा हुआ है और बीते कुछ वक्त से दोनों के बीच में भीषण युद्ध चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: नॉर्दन एलायंस के खिलाफ चल रहा भीषण युद्ध, तालिबान को मिला अलकायदा और पाक का साथ 

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर हवा में गोलियां चलाने की निंदा की और लड़ाकों से फौरन यह रोकने का आह्वान किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़