बांग्लादेश में सीमेंट लदे ट्रक के पलटने से 16 व्यक्तियों की मौत

[email protected] । Jun 24 2017 4:20PM

बांग्लादेश में रंगपुर के करीब सीमेंट लदे हुये एक ट्रक के पलट कर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार कम से कम 16 व्यक्तियों की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ढाका। बांग्लादेश में रंगपुर के करीब सीमेंट लदे हुये एक ट्रक के पलट कर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार कम से कम 16 व्यक्तियों की मौत हो गयी। मरने वालों में ज्यादातर लोग कारखाना कामगार और मजदूर शामिल हैं, जो ईद मनाने के लिये अपने घर जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'लोग सीमेंट लदे एक ट्रक से जा रहे थे। चालक के नियंत्रण खोने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्तियों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।'

उन्होंने बताया कि मृतकों में चार महिलायें शामिल हैं, जबकि एक 10 साल की लड़की की भी मौत हुयी है। राजमार्ग पुलिस कैंप के प्रभारी हफीजुर रहमान ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों का रंगपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने के बाद ट्रक पलट कर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में सवार व्यक्ति कई टन सीमेंट के नीचे दब गये। मीडिया की खबरों के अनुसार दुर्घटना में मरने वाले ज्यादातर लोग कपड़ा कारखाने के गरीब अथवा दिहाड़ी मजदूर लोग थे। उन्होंने उपनगर गाजीपुर से यह सस्ती सवारी पकड़ी थी। लोग ईद के मौके पर उत्तरपश्चिम जिले के लालमोनीरहाट अपने परिवार के पास जा रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़