हम सब कुछ वहीं छोड़ आये हैं, इंग्लैंड के कोच साउथगेट ने कहा

We have left everything here, England coach Southgate said
[email protected] । Jul 12 2018 11:43AM

क्रोएशिया से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड के मैनेजर गेरेथ साउथगेट ने कहा कि उनकी टीम सब कुछ वहीं छोड़ आई है।

मास्को। क्रोएशिया से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड के मैनेजर गेरेथ साउथगेट ने कहा कि उनकी टीम सब कुछ वहीं छोड़ आई है। इंग्लैंड 1966 के बाद पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने की कोशिश में था लेकिन क्रोएशिया ने उसे 2–1 से हरा दिया। साउथगेट ने आई टीवी से कहा, ‘‘पहले हाफ में हमने अच्छा खेल दिखाया। हम एक गोल और कर सकते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की। नाकआउट फुटबाल में मौके भुनाना अहम होता है। हम इस मैच में अच्छा नहीं खेल सके लेकिन हम इससे सबक लेंगे ।हम सब कुछ यहीं छोड़कर जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि खिलाड़ी काफी निराश है लेकिन उनकी युवा टीम आने वाले समय में काफी कुछ हासिल करेगी। कोच ने कहा ,‘‘ इस समय कुछ भी खिलाड़ियों को खुश नहीं कर सकता। हमने जो हासिल किया, उस पर हमें फख्र है। खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़